बल्लेबाज लोकेश राहुल आईसीसी टी20 रैंकिंग में एक पायदान के लाभ के साथ ही पांचवे स्थान पर आ गये हैं। वहीं भारत के ही कुलदीप यादव गेंदबाजी रैंकिग में छठे स्थान पर फिसल गये हैं। राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैचों में 47 और 50 रन बनाने का फायदा मिला।
वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम और अफगानिस्तान के राशिद खान बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। टीम रैंकिंग देखें तो पाकिस्तान 135 अंक के साथ नंबर एक पर जबकि भारतीय टीम 122 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम 121 अंक लेकर तीसरे स्थान पर कायम है। वहीं लेग स्पिनर आदिल राशिद अपने कैरियर में पहली बार तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं। राशिद को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पांच विकेट लेने से दो पायदान का लाभ मिला है।
नेशन
पांचवें स्थान पर पहुंचे राहुल, कुलदीप फिसले