YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 ओलंपिक पदक की तैयारियों में लगी हैं सिंधू 

 ओलंपिक पदक की तैयारियों में लगी हैं सिंधू 

 ओलंपिक पदक की तैयारियों में लगी हैं सिंधू 
महिला बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने कहा कि ओलंपिक पदक की उम्मीदों से उनपर किसी प्रकार का दबाव नहीं होता है। वहीं उन्हें अधिक प्रयास करने की प्रेरणा ही मिलती है। सिंधू ने कहा, ‘रियो में ओलंपिक पदक जीतने के बाद से मेरी जिंदगी काफी बदल गई है। मैंने कई मैच जीते और कुछ में मुझे हार मिली। जब मैं रियो गयी तो तब मुझसे इतनी अधिक उम्मीदें नहीं थी पर अब लोग मुझसे स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, ‘जब हर कोई मुझसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता है तो मैं इसे सकारात्मक तौर पर देखती हूं। मैं इसे अतिरिक्त दबाव के रूप में नहीं देखती और इससे मुझे अधिक कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। यह आसान नहीं होगा लेकिन मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं।' सिंधु ने कहा कि ओलंपिक वर्ष में पीबीएल में खेलना अच्छा है क्योंकि यहां शीर्ष खिलाड़ियों से खेलने का मौका मिलेगा जो मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमें पीबीएल में शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों से खेलने का अवसर मिलता है जो कि ओलंपिक वर्ष में सहायक रहेगा।  हमें विदेशी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। 

Related Posts