
2020 में भारतीय बाजार में कई माडल लांच करेगी ह्यूंदै मोटर
ऑटो कंपनी ह्यूंदै मोटर इस साल भारत में करीब आधा दर्जन नए मॉडल लांच करेगी। इन लांच के बाद ह्यूंदै को देश में अपनी सेल्स बढ़ाने में मदद मिलेगी। पिछले साल कंपनी की बिक्री 7.2 प्रतिशत घटकर 5,10,260 यूनिट्स रही थी। कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्तवर्ष की पहली छमाही में बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स के चलते बिक्री सुस्त रह सकती है। हालांकि,दूसरी छमाही में बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। ह्यूंदै मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एसएस किम ने बताया,2020 में इंडस्ट्री की ग्रोथ लो-सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है। हमारा लक्ष्य इस साल मार्केट को आउटपरफॉर्म कर अपना मार्केट शेयर बढ़ाना है। कंपनी ने एंट्री-लेवल सेडान कार ऑरा लांच की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.80 लाख है।साल 2020 में ह्यूंदै मोटर की ओर से पहली लांचिंग है। इसके अलावा, कंपनी इस साल एसयूवी क्रेटा, एसयूवी टकसॉन, प्रीमियम हैचबैक कार एलीट आई-20 और सेडान वर्ना के अपग्रेडेड वर्जन भी लांच करेगी। कंपनी एमपीवी सेगमेंट में भी एक मॉडल लांच करने की संभावनाओं को लेकर स्टडी कर रही है। किम ने बताया कि अभी इन लॉन्चिंग को लेकर कोई समय सीमा नहीं तय की गई है। किम ने बताया कि बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स से कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी कंपनी डीजल इंजन कार लाना शुरु रखेगी। उन्होंने बताया, हम ऑरा में बीएस-6 अनुपालन वाला 1.2 लीटर डीजल इंजन ऑफर कर रहे हैं। ऐसा करने वाली हम इकलौती कार कंपनी हैं।