YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अपने आचरण के कारण लोकसभा चुनाव हारेगी भाजपा: अरविंद केजरीवाल

अपने आचरण के कारण लोकसभा चुनाव हारेगी भाजपा:  अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा है कि 56 फीसदी लोगों को लगता है कि पुलवामा हमले और भारत पाकिस्तान तनाव को लेकर भाजपा को अपने आचरण के कारण चुनावों में हार का मुहं की खानी पड़ेगी। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आप ने एक सर्वेक्षण कराया था जिसमें पता चला है कि जिस तरह से भाजपा, भारत और पाकिस्तान के टकराव से निपट रही है उसका लोगों पर नकारात्मक असर पड़ा है। बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि 56 फीसदी लोगों को लगता है कि भाजपा अपने आचरण की वजह से चुनाव हारेगी। केजरीवाल के इस बयान के बाद भाजपा ने उन पर पलटवार किया। भाजपा  ने कहा कि यह शर्म की बात है कि केजरीवाल देश के सैनिकों की जांबाज कार्रवाई को नफा-नुकसान के तौर पर देख रहे हैं

Related Posts