एनआईए का देविंदर सिंह के घर छापा, साढ़े सात लाख नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त
जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह के श्रीनगर स्थित घर पर एनआईए ने बुधवार को छापेमारी की। आतंकियों के साथ पकड़े गए अस गद्दार डीएसपी के घर छापेमारी के दौरान साढ़े सात लाख रुपये नगदी, एक नक्शा और कुछ संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों के मिलने के बाद एनआईए ने देविंदर सिंह को दिल्ली ले जाने का प्लान फिलहाल छोड़ दिया है। एनआईए गुरुवार को देविंदर सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जम्मू पहुंची है। बताया जा रहा है कि एनआईए देविंदर सिंह के अभी अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी करेगी। देविंदर सिंह के अलावा एनआईए ने श्रीनगर के गुलशन नगर स्थित एक डॉक्टर के घर पर भी छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी में एजेंसी को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से बर्खास्त हो चुके डीएसपी देविंदर सिंह को 11 जनवरी को हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। देविंदर तीनों आतंकियों के साथ एक कार में मौजूद थे। डीएसपी पर आरोप है कि वह तीनों को जम्मू ले जा रहे थे, जहां से ये तीनों दिल्ली की ओर निकल जाते। कार से गोला-बारूद भी बरामद हुआ था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह की अनुशंसा पर मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई थी। एजेंसी ने डीएसपी और गिरफ्तार तीनों आतंकियों के खिलाफ 18 जनवरी को एक ताजा केस दर्ज किया था। इसके अलावा खुफिया एजेंसियां 2001 में हुए संसद हमले से भी देविंदर सिंह के लिंक खंगाल रही हैं। 2013 में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु ने देविंदर सिंह पर आरोप लगाया था कि उसने एक पाकिस्तान आतंकी को दिल्ली ले जाने के लिए मुझे मजबूर किया था। मोहम्मद संसद हमले का सह आरोपी था।
लीगल
एनआईए का देविंदर सिंह के घर छापा, साढ़े सात लाख नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त