YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मायावती का नया नारा, दलित, ब्राह्मण, यादव, मुस्लिम का भाईचारा, इनके आगे हर कोई हारा

मायावती का नया नारा,  दलित, ब्राह्मण, यादव, मुस्लिम का भाईचारा, इनके आगे हर कोई हारा

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही सभी पार्टियां सक्रिय होकर काम कर रहीं हैं। बीजेपी और पीएम मोदी को चुनावी रण में पटखनी देने के लिए प्रत्येक राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने एजेंडे पर काम कर रही है। चुनाव में हर संभव कोशिश करके बीएसपी भी बीजेपी को पटखनी देने के लिए तैयारी कर रही है। बीएसपी ने पहली बार वॉर रूम तैयार किया है,जहां से हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही बीएसपी ने नया चुनावी नारा भी दिया है। दलित, ब्राह्मण, यादव मुस्लिम का भाईचारा, इनके आगे हर कोई हारा। इसके साथ ही ये जानकारी है कि बसपा सुप्रीमो ने मायावती ने 14 मार्च को बसपा कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी जोनल कॉडीनेटर और प्रभरियों को बुलाया गया है। इस बैठक में उम्मीदवारों के टिकट फाइनल कर बसपा उम्मीदवारों की सूची को जारी कर देगी। 
लखनऊ स्थित मायावती के माल एवेन्यू स्थित आवास को लोकसभा चुनाव के लिए बसपा केंद्रीय कैंप कार्यालय के रूप में तैयार किया जा रहा है। चुनावों के लिए यहां पहली बार बीएसपी सुप्रीमो मायावती वॉर रूम तैयार करवा रहीं हैं। इसके लिए उन्होंने खास लोगों को जिम्मेदारी भी दी है। सोशल मीडिया विशेषज्ञों की एक टीम वार रूम में लगाया गया है, जो ट्विटर, फेसबुक और वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर मायावती के विचारों को शेयर कर सोशल मीडिया पर हो रही एक-एक गतिविधियों पर नजर रखने वाले है। 
हालांकि, बीएसपी की तरफ से मंगलवार को ये बयान आया था कि आगामी लोकसभा चुनावों में भी 'हाई टेक प्रचार प्रसार' से दूर रहेगी और पार्टी पुराने परंपरागत तरीके अपनाकर ही चुनाव मैदान में उतरेगी। बता दें कि हाल ही में मायावती ट्विटर से जुड़ी और कुछ ही दिनों में उनके फॉलोअर की संख्या करीब डेढ़ लाख तक पहुंच गई है। ट्विटर पर आने के बाद से मायावती ने अपनी बात कहने का इस समय सबसे बड़ा सहारा बनाया है। 

Related Posts