बच्चों की काउंसलिंग कराएगा बाल आयोग
शाहीन बाग में नागरिकता कानून को लेकर चल रहे प्रदर्शन में शामिल बच्चों की पहचान कर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग उनकी काउंसलिंग की व्यवस्था करेगा। आयोग में यहां प्रदर्शन में शामिल बच्चों के वीडियो वायरल होने के बाद यह फैसला लिया गया है। आयोग ने संबंधित अधिकारियों से बच्चों की पहचान करने का आदेश जारी कर दिया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दक्षिण पूर्व दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट को एक पत्र लिखा है। इसमें शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इस प्रदर्शन में बच्चे शामिल हो रहे हैं। प्रदर्शन में अफवाहें और गलतफहमी के परिणामस्वरूप बच्चे मानसिक आघात से पीड़ित हो सकते हैं। हमें शिकायत मिली कि बच्चों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। कुछ बच्चों के वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें वह प्रदर्शन को लेकर सरकार के विरोध में बातें कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद आयोग ने यह फैसला लिया है। ज्ञात हो कि शाहीन बाग और जामिया गेट पर प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हो रहे हैं।
रीजनल नार्थ
बच्चों की काउंसलिंग कराएगा बाल आयोग