अक्षय कुमार बने हाईएस्ट पेड ऐक्टर
बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक लगातार फिल्में साइन कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह बॉलिवुड के सबसे बिजी और सक्सेसफुल स्टार्स में से एक हैं। फिलहाल अक्षय "गुड न्यूज" की सफलता में चूर हैं और खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। बता दें कि अक्षय की इस फिल्म ने उनकी पिछली ही फिल्म "मिशन मंगल" के कलेक्शन को भी मात दे दी है। अब खबर है कि अक्षय ने आनंद एल राय की फिल्म साइन की है, जिसके लिए उन्हें 120 करोड़ बतौर फीस ऑफर किए जा रहे हैं। इस हिसाब से अक्षय बॉलिवुड के हाईएस्ट पेड ऐक्टर यानी सबसे ज्यादा फीस पाने वाले ऐक्टर बन गए हैं। बताया गया कि अक्षय की टीम का मानना है कि वह आज की तारीख में जितने सक्सेसफुल हैं उस हिसाब से वह 100 करोड़ से ज्यादा की फीस के हकदार हैं। हालांकि अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें सारा अली खान और धनुष भी नजर आएंगे। खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और साथ ही इसकी 2-3 हफ्तों मे फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अक्षय कुमार बने हाईएस्ट पेड ऐक्टर