YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

कार्तिक और सारा की तस्वीर हुई वायरल

कार्तिक और सारा की तस्वीर हुई वायरल

कार्तिक और सारा की तस्वीर हुई वायरल
हाल ही में  कार्तिक आर्यन और सारा अली खान तस्वीर सामने है। ‎जिसमें सारा नीले और गुलाबी झिलमिलाते परिधान में सजी-धजी नजर आ रही हैं। दूसरी ओर, कार्तिक नीले रंग की टीशर्ट, मैचिंग पैंट और चमकदार जैकेट में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं। दोनों को कैमरे के लिए एक खूबसूरत पोज देते हुए देखा गया है। दरअसल, इस तस्वीर की खासियत है कि इसमें दोनों अपने हाथों से दिल बनाते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक और सारा की मुस्कान हमेशा की तरह ही बेहद क्यूट है। दोनों की यह तस्वीर फिल्मफेयर ने शेयर की है। इस तस्वीर के बाद यह जोड़ी और चर्चा में है। बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन फिल्म "लव आज कल" में साथ आने वाले हैं। इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सारा अली खान लीड रोल जोई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा भी प्रमुख भूमिका में हैं। बता दें ‎कि इस फिल्म से आरुषि शर्मा भी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सारा की तारीफ में इम्तियाज ने आगे कहा ‎कि "सारा को इमोशंस की गहरी समझ है। उनका लुक, वॉइस, बोलने का तरीका और हर तरह से बिल्कुल सटीक हैं जो उन्हें एक बेहद उम्दा नैचरल ऐक्टर बनाती हैं। सारा में वह सबकुछ है जिससे वह परंपरागत इंडियन हिरोइन की इमेज को बदल सकती हैं।"

Related Posts