भूमि पेडनेकर और माही गिल आएंगी एक साथ नजर
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की हॉरर थ्रिलर फिल्म का "दुर्गावती" में उनके साथ माही गिल भी नजर आने वाली हैं। वहीं इस फिल्म के जरिये साउथ के फिल्ममेकर जी अशोक निर्देशक के रूप में पहली बार सामने आ रहे हैं। हालांकि इस फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं। बता दें कि फिल्म "दुर्गावती" में भूमि एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में हैं। वहीं माही गिल भी इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में होंगी। बताया जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में ही माही इस फिल्म से जुड़ी हैं। इससे पहले माही और फिल्म निर्देशक जी अशोक के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। बता दें कि 23 जनवरी से फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मध्य प्रदेश में होगी। बताया जा रहा है कि भूमि पेडनेकर पहले फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। माही बाद में टीम को जॉइन करेंगी। हालांकि फिल्म "दुर्गावती" साउथ रीमेक है। इस फिल्म में साउथ में मुख्य भूमिका अनुष्का शेट्टी ने निभाई थी। अब इस फिल्म को जी अशोक हिंदी में बना रहे हैं। मुख्य भूमिका के लिए उन्होंने भूमि को चुना है। बता दें कि भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार इससे पहले "टॉइलट एक प्रेम कथा" में काम कर चुके हैं। वहीं "हे ब्रो" फिल्म में अक्षय माही गिल के साथ नजर आए थे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
भूमि पेडनेकर और माही गिल आएंगी एक साथ नजर