YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

'छपाक' नहीं दिखा पाई ज्यादा कमाल 

'छपाक' नहीं दिखा पाई ज्यादा कमाल 

'छपाक' नहीं दिखा पाई ज्यादा कमाल 
-गंभीर फिल्म से अब बच रही हैं दीपिका 
पिछले दिनों रिलीज फिल्म 'छपाक' में बालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर मालती का किरदार निभाया है। बाक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखाया। काफी गंभीर मुद्दे पर बनी यह फिल्म शायद लोगों की अपेक्षा पर खरी नहीं उतर पाई। यही वजह है कि दीपिका इन दिनों किसी गंभीर मुद्दे वाली फिल्म में काम करने से बच रही हैं। खबर है कि फिल्ममेकर प्रदीप सरकार ने दीपिका को अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया था। यह फिल्म 19वीं सदी की बंगाली ऐक्ट्रेस-सिंगर बिनोदिनी दासी की बायॉपिक होगी। बिनोदिनी बंगाल की पहली ऐक्ट्रेसेज में से एक हैं। वह एक दशक से ज्यादा कोलकाता के थिअटर पर छाई रहीं और उन्हें नाति बिनोदिनी के नाम से भी जाना जाता है। इस बारे में सूत्र बताते हैं, 'इसके लिए फिल्ममेकर्स कुछ महीनों पहले दीपिका से मिले और कहानी सुनाई थी। दीपिका को कहानी काफी पसंद आई थी और उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने की बात भी कही। इसके बाद वह 'छपाक' के प्रमोशंस में बिजी हो गईं और मामला अटक गया। लगभग एक महीने बाद दीपिका की टीम ने जवाब दिया कि दीपिका इस फिल्म में काम नहीं कर पाएंगी क्योंकि वह अभी कुछ समय तक इतनी गंभीर फिल्म में काम नहीं करना चाहती हैं जो उन्हें भावनात्मक रूप से निचोड़ ले।' सूत्र आगे बताते हैं, 'छपाक के बाद अब दीपिका शायद किसी इमोशनल फिल्म का हिस्सा बनने में थोड़ा वक्त लेना चाहती हों और इसलिए वह किसी रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म की तलाश में हों। हालांकि इसके बाद मेकर्स ने ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया और उन्हें भी कहानी पसंद आई है। फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और ऐश्वर्या ने मौखिक हामी भर दी है।' सूत्रों के मुताबिक, फिल्म हिंदी में बनाई जाएगी। इसमें उनकी ऑटोबायॉग्रफी से भी हिस्से लिए जाएंगे। 

Related Posts