शुभ मंगल ज्यादा सावधान: एक फ्रेम में नजर आई पूरी फैमिली
नेशनल अवॉर्ड विनर ऐक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से फिल्म की कहानी को लेकर हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। वहीं, ट्रेलर क्रिटिक्स और लोगों का बहुत पसंद आ रहा है। ऐक्टर ने अब फिल्म से जुड़ी एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भूमिका निभा रहा पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का डायरेक्शन हितेश केवल्या कर रहे हैं। 21 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के अलावा गजराज राव और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिका में हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
शुभ मंगल ज्यादा सावधान: एक फ्रेम में नजर आई पूरी फैमिली