पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कतर में तालिबान और अमेरिका के बीच चल रही शांति वार्ता में प्रगति हुई है। यह वार्ता दो सप्ताह से अधिक समय खिंच गई है। शाह महमूद कुरैशी ने जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। हालांकि, कुरैशी ने इस मामले में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में सभी पक्षों को साथ बैठकर बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित किया है। अमेरिकी दूत जलमय खलीलजाद और तालिबान प्रतिनिधियों के बीच वार्ता कतर की राजधानी दोहा में उम्मीद से अधिक लंबी खिंच गई। अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा था कि वह तालिबान के साथ बातचीत के जरिए शांति की तलाश के उसके प्रयासों में मदद करे, ताकि अमेरिका के इतिहास के सबसे लंबे युद्ध को समाप्त किया जा सके। तालिबान ने अफगानिस्तान के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया है और अफगानिस्तान कतर में वार्ता में हिस्सा नहीं ले रहा है।
वर्ल्ड
कतर में तालिबान और अमेरिका के बीच चल रही शांति वार्ता में प्रगति संतोषजनक : कुरैशी