YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

4.4 एमबी की फाइल से चोरी किया गया था बेजोस का डाटा 

4.4 एमबी की फाइल से चोरी किया गया था बेजोस का डाटा 

4.4 एमबी की फाइल से चोरी किया गया था बेजोस का डाटा 
विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति व अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के आईफोन में व्हाट्सएप पर भेजे गए 4.4 मेगाबाइट्स आकार के वीडियो में छिपी छोटी सी फाइल से हैक किया गया। यह मात्र 14 बाइट्स की यह फाइल मालवेयर सॉफ्टवेयर थी, जो उनके फोन में इंस्टॉल हो गया। इसने फोन में मौजूद समस्त डाटा की इंटरनेट के जरिए चोरी संभव कर दी। यह खुलासा जेफ द्वारा फोन हैकिंग मामले की जांच के लिए लगाए गए विशेषज्ञों ने किया है। विशेषज्ञों की फॉरेंसिक रिपोर्ट का उल्लेख संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार शाखा द्वारा जारी ताजा लेख में किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार जेफ के आईफोन-10 पर एक मई 2018 को सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान के वॉट्सएप अकाउंट से एक मैसेज आया, जिसमें सऊदी अरब और स्वीडन के झंडे और अरबी भाषा में टेक्स्ट लिखा था। दोनों ने एक महीने पहले चार अप्रैल 2018 एकदूसरे से अपने फोन नंबर साझा किए थे और व्हाट्सएप नंबर सेव किए थे। जेफ के इस संदेश को खोलने के तुरंत बाद उनके फोन से भारी मात्रा में डाटा दूसरी लोकेशनों पर जाने लगा।

Related Posts