YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

वेंगसरकर ने तिहरा शतक लगाने के लिए सरफराज को सराहा 

वेंगसरकर ने तिहरा शतक लगाने के लिए सरफराज को सराहा 

वेंगसरकर ने तिहरा शतक लगाने के लिए सरफराज को सराहा 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले मुम्बई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान की तरीफ करते हुए कहा कि किसी भी प्रारुप में तीन सौ रन शानदार उपलब्धि है। सरफराज ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए इस मुकाबले में 391 गेंद में 301 रन बनाये। वेंगसरकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी भी क्रिकेट में तिहरा शतक बनाना बेहतरीन उपलब्धि है।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वह सरफराज ने काफी अच्छा खेला होगा हालांकि मैंने पारी नहीं देखी क्योंकि उस समय मैं मुंबई में नहीं था।।’
वेंगसरकर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि मुंबई के खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहे। यह शानदार उपलब्धि है। उत्तर प्रदेश के 600 रन के स्कोर को पीछे छोड़ना बड़ी चीज है। यह मुंबई क्रिकेट के लिए अच्छा है क्योंकि कुछ खिलाड़ी भारत और कुछ भारत ए के लिए खेल रहे हैं इसलिए अन्य खिलाड़ियों का स्तर में सुधार करना महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मुंबई के खिलाड़ियों से यही उम्मीद है। मैं बेहद खुश हूं। मुझे उन पर बेहद गर्व है।’ 

Related Posts