अमिताभ की फिल्म "चेहरे" विवादों में फंसी
हाल ही में आने वाली अमिताभ बच्चन की फिल्म "चेहरे" रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई। दरअसल, वसुंधरा के रहने वाले स्क्रिप्ट राइटर उदय प्रकाश ने कॉपीराइट एक्ट के तहत जिला जज कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनके वकील प्रियांक त्यागी ने बताया कि उदय प्रकाश ने हाइवे-39 की स्क्रिप्ट लिखकर 2013 में कॉपीराइट रजिस्टर कराया था। आरोप है कि हाइवे-39 की कहानी का ही नाम बदलकर "चेहरे" रखा गया है। इस फिल्म का निर्माण आनंद पंडित और रूमी जाफरी ने किया है। हालांकि शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म फरवरी में रिलीज होनी है। स्क्रिप्ट राइटर ने फिल्म को रिलीज होने से रोकने और डायरेक्टर व प्रड्यूसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोर्ट ने अर्जी को स्वीकार कर लिया। बताया गया कि मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अमिताभ की फिल्म "चेहरे" विवादों में फंसी