स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक से इटली के युवेंटस क्लब ने चैम्पियन्स लीग फुटबॉल के प्री-क्वार्टर फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। रोनाल्डो ने इस मैच में तीन गोल करते ही चैम्पियन्स लीग में अपनी आठवीं हैट्रिक लगायी और बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के आठ हैट्रिक के रिकार्ड की बराबरी की। युवेंटस ने इस जीत के साथ ही पहले चरण के मुकाबले में मिली 0-2 की हार का हिसाब भी बराबर कर लिया।
रोनाल्डो ने मैच के 27वें मिनट में एक गोल कर युवेंटस को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे हाफ के 49 वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। मैच समाप्त होने से कुछ समय पहले ही रोनाल्डो ने पेनल्टी को गोल में बदल कर अपनी टीम की ओर से तीसरा गोल किया। वहीं एटलेटिको मैड्रिड एक भी गोल नहीं कर पायी।
स्पोर्ट्स
रोनाल्डो की हैट्रिक से युवेंटस जीता