वाईफाई ढूंढते हुए बैटरी हुई खत्म, केजरीवाल ने कहा- वाईफाई के साथ फ्री चार्जिंग का भी है इंतजाम: अमित शाह
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग शुरू हो गई है। दिल्ली में कांग्रेस, भाजपा और सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ जुटी है। एक तरफ गृहमंत्री और भाजपा के दिग्गज अमित शाह हैं तो दूसरी तरफ आप के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल है। गृहमंत्री अमित शाह ने नागलोई की एक जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जनता से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया था। सीएम केजरीवाल ने जिस पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है। दरअसल, जनसभा में अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘’ केजरीवाल जी ने कहा था कि पूरी दिल्ली में फ्री वाई-फाई कर दूंगा। मैं रास्ते में वाई-फाई ढूंढते हुए आया हूं, लेकिन बैटरी खत्म हो गई, मगर वाई-फाई नहीं मिला। सीएम केजरीवाल ने जिसका जवाब देते हुए कहा कि ‘’सर, हमने फ़्री वाई-फाई के साथ साथ फ़्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतज़ाम कर दिया है। दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ़्री है।
रीजनल नार्थ
वाईफाई ढूंढते हुए बैटरी हुई खत्म, केजरीवाल ने कहा- वाईफाई के साथ फ्री चार्जिंग का भी है इंतजाम: अमित शाह