YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अपने फैन्स को सरप्राइज किया रणवीर सिंह ने -शेयर किया 'नंगा पुंगा' फोटो

अपने फैन्स को सरप्राइज किया रणवीर सिंह ने  -शेयर किया 'नंगा पुंगा' फोटो

 बालीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने फैन्स को एक बार फिर सरप्राइज किया है। रणवीर सिंह ने इस बार इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया 'नंगा पुंगा'। इस फोटो और कैप्शन को देख रणवीर के फैन्स ने एक के बाद एक कई मजेदार कॉमेंट्स किए। कई यूजर्स ने तो दीपिका पादुकोण का नाम लेकर भी रणवीर को कई सलाह दीं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह ने एक शर्टलेस फोटो शेयर किया है। इस ब्लैक ऐंड वाइट थ्रोबैक पिक में उनकी टोन्ड बॉडी देखी जा सकती है। लोगों ने रणवीर की फिल्म 'गली बॉय' के हिट सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' की फेमस लाइन 'तू नंगा ही तो आया है।' को कोट करते हुए कई कॉमेंट्स किए। इसी के साथ कुछ फैन्स ने दीपिका का नाम लेते हुए इस फोटो पर चुटकी भी ली। एक यूजर ने लिखा, 'अगर गलती से दीपिका को पता चल गया कि आप ऐसे नंगे पुंगे पिक रख रहे हो तो तलाक हो जाएगा।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'नंगेपन में जो मजा है वह कपड़े पहनने में कहां।' वहीं एक यूजर ने दीपिका को भाभी बताते हुए लिखा, 'ठंड लग जाएगी बाबा, फिर भौजी मारेगी।' वैसे कॉमेंट चाहे जो भी हों रणवीर का यह फोटो लोग पसंद बहुत कर रहे हैं, यही वजह है कि इसे 24 घंटे से भी कम समय में 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए। उनके इस सेक्सी लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। खासतौर से फीमेल फैन्स तो सोशल मीडिया पर ही रणवीर के लिए अपनी दीवानगी जाहिर करती दिखाई दीं। वैसे इस हॉट फोटो को फनी कॉमेंट्स भी काफी मिले। 

Related Posts