खुद की कहानियों पर काम कर रहीं श्वेता त्रिपाठी
श्वेता त्रिपाठी ने अपनी अगली परियोजनाओं का ऐलान श्वेता जल्द ही करने वाली हैं। श्वेता इसके साथ ही अपनी कहानियों और अपने विचारों को विकसित करने की दिशा में भी काम कर रही हैं। खबर है कि कुछ महीनों पहले श्वेता ने फिल्मों से संबंधित ऐसे ही दो विचार सुझाए थे और इसकी स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए वह अपने पसंदीदा लेखकों में से एक आशीष मेहता से हाथ मिलाया है। श्वेता ने कहा, "एक कलाकार के तौर पर जो कहानियों से निरंतर घिरा हुआ रहता है, अच्छी लेखनी और कहानियों को लेकर नए-नए विचार दिमाग में आते रहते हैं. ऐसे ही दो विचार मेरे दिमाग में आए हैं, जिन पर मुझे यकीन है और मैंने सोचा कि उनमें कुछ एनर्जी और मन निवेश करने और उन्हें एक कहानी के पूर्ण रूप में उभरते हुए देखने का यह एक समय है।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
खुद की कहानियों पर काम कर रहीं श्वेता त्रिपाठी