केआरके ने अजय देवगन से मांगी माफी
हाल ही में एक्टर केआरके ने अजय देवगन से ट्विटर पर सबके सामने माफी मांगी है। दरअसल, उन्होंने फिल्म "तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर" के रिलीज होने के बाद अपना रिव्यू ट्विटर पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने इस फिल्म को बेहद खराब रिव्यू दिया था लेकिन अब साफ हो गया कि केआरके का फिल्म रिव्यू सही नहीं है। क्योंकि दर्शक "तान्हाजी" को खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि ये बात केआरको को भी जल्द ही समझ आ गई और उन्होंने ट्विटर पर माफी मांग ली। केअरके ने ट्विटर पर लिखा कि "फिल्म तान्हाजी रिलीज के दूसरे सोमवार को भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसका मतलब कि ये फिल्म 250 करोड़ का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा छू सकती है। मतलब ये एक हिट है, मुझे अपने रिव्यू के लिए दुख है। अगर पब्लिक को फिल्म पसंद आती है तो क्योंकि जनता की आवाज नकारे खुदा।" बता दें कि फिल्म "तान्हाजी" ने अब तक 175 करोड़ कमा लिये हैं। दरअसल इस फिल्म ने पहले ही दिन 16 करोड़ की ओपनिंग देकर ये साफ कर दिया था कि ये बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेलने आई है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
केआरके ने अजय देवगन से मांगी माफी