YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

केआरके ने अजय देवगन से मांगी माफी

केआरके ने अजय देवगन से मांगी माफी

केआरके ने अजय देवगन से मांगी माफी
हाल ही में एक्टर केआरके ने अजय देवगन से ट्विटर पर सबके सामने माफी मांगी है। दरअसल, उन्होंने ‎फिल्म "तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर" के रिलीज होने के बाद अपना रिव्यू ट्विटर पर शेयर किया था। ‎जिसमें उन्होंने इस फिल्म को बेहद खराब रिव्यू दिया था लेकिन अब साफ हो गया कि केआरके का फिल्म रिव्यू सही नहीं है। क्योंकि दर्शक "तान्हाजी" को खूब पसंद कर रहे हैं। हालां‎कि ये बात केआरको को भी जल्द ही समझ आ गई और उन्होंने ट्विटर पर माफी मांग ली। केअरके ने ट्विटर पर लिखा ‎कि "फिल्म तान्हाजी रिलीज के दूसरे सोमवार को भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसका मतलब कि ये फिल्म 250 करोड़ का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा छू सकती है। मतलब ये एक हिट है, मुझे अपने रिव्यू के लिए दुख है। अगर पब्लिक को फिल्म पसंद आती है तो क्योंकि जनता की आवाज नकारे खुदा।" बता दें ‎कि फिल्म "तान्हाजी" ने अब तक 175 करोड़ कमा ‎लिये हैं। दरअसल इस फिल्म ने पहले ही दिन 16 करोड़ की ओपनिंग देकर ये साफ कर दिया था कि ये बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेलने आई है। 

Related Posts