बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं विजय देवराकोंडा
तेलुगू ऐक्टर विजय देवराकोंडा बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे है। बता दें कि एक महीने पहले ही करण जौहर ने विजय देवराकोंडा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। तब करण ने बताया था कि वह विजय की फिल्म "डियर कॉमरेड" का हिंदी रीमेक बनाएंगे और उन्होंने इसके राइट्स हासिल कर लिए हैं। जब से उम्मीद जताई जा रही थी कि करण इस फिल्म से विजय को बॉलिवुड में लॉन्च करेंगे। हालांकि अब फाइनली करण जौहर ने यह घोषणा कर दी है कि इस फिल्म से विजय बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में "बाहुबली" ऐक्ट्रेस राम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी होंगे। बता दें कि पिछले सितंबर को विजय और करण को मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर भी देखा गया था। इन दोनों के साथ कियारा आडवाणी भी थीं। बाद में करण ने अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी के लिए एक पार्टी रखी थी, जिसमें विजय देवराकोंडा भी शामिल हुए थे। इसके बाद फिर विजय ने गोवा में हुए इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भी यह घोषणा कर दी थी कि वह जल्द ही बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के बारे में रोनित रॉय ने बताया कि "इस फिल्म का नाम फाइटर रखा गया है और इसमें मार्शल आर्ट का भरपूर इस्तेमाल होगा। लगातार 6 महीने की शूटिंग में यह पूरी कर ली जाएगी।" बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा विदेशों में भी होगी और यह हिंदी के अलावा साउथ की सभी भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में अपने सिक्स पैक्स वाले लुक के लिए विजय ने सख्त तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिये वह मार्शल आर्ट सीखने के लिए थाइलैंड भी जा चुके हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं विजय देवराकोंडा