YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

फिल्म जान की शूटिंग में व्यस्त है प्रभास  - 'साहो' कमाल दिखाने में रही थी नाकाम

फिल्म जान की शूटिंग में व्यस्त है प्रभास  - 'साहो' कमाल दिखाने में रही थी नाकाम

फिल्म जान की शूटिंग में व्यस्त है प्रभास 
- 'साहो' कमाल दिखाने में रही थी नाकाम

सुपरस्टार प्रभास ने अपनी अगली फिल्म जान की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्हें कुछ समय पहले ही इस फिल्म की शूटिंग करनी थी, लेकिन प्रभास के बाद वह कुछ समय का ब्रेक लेना चाहते थे। अब उन्होंने फिल्म जान की टीम को जॉइन कर लिया है। उनकी इस फिल्म को राधा कृष्णा कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आपसे यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग पर ढेर सारे मजे की उम्मीद करता हूं।' बताया जा रहा है कि यह शूटिंग हैदराबाद में हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रभास को इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में ही शुरू करनी थी, लेकिन कुछ वजहों से प्रभास ने शूटिंग नहीं की। इस दौरान वह 'साहो' की असफलता से भी उबरना चाहते थे। प्रभास की इस फिल्म के लिए हैदराबाद की रामोजी राव फिल्म सिटी में एक बड़ा सेट लगाया गया है। 'जान' एक पीरियड लव स्टोरी होगी, जिसमें प्रभास एक ज्योतिष की भूमिका निभा रहे हैं। बकौल सूत्र, यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ शूट होगी। इसके अलावा अन्य कई भाषाओं में इसे डब किया जाएगा। यहां बता दें कि प्रभास की पिछली फिल्म 'साहो' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल दिखाने में नाकाम रही हो, लेकिन उनके चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है। 

Related Posts