महान बल्लेबाज सुनील गावसकर ने मेजबान इंग्लैंड को विश्व कप क्रिकेट खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया है। गावसकर ने कहा, ' अगर विश्व कप के इतिहास को देखें तो साल 2011 में मेजबान भारत ने खिताब जीता, फिर 2015 में ऑस्ट्रेलिया अपनी मेजबानी में चैंपियन बना। ऐसे में इस साल मेजबान इंग्लैंड के पास सुनहरा मौका है।' भारत की पहली विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे गावसकर ने साथ ही यह भी कहा कि उनका आशय ये नहीं है कि कि इंग्लैंड ही विश्व कप जीतेगा। वह केवल यह कहना चाहते हैं कि इंग्लैंड के पास जीतने के अधिक अवसर रहेंगे। इंग्लैंड की मेजबानी में विश्व कप 30 मई से शुरू होगा जो 14 जुलाई तक चलेगा। इसमें भारत और इंग्लैंड का मुकाबला बर्मिंगम के एजबेस्टन स्टेडियम में 30 जून को होगा। हाल के दिनों में इंग्लैंड का जिस प्रकार का प्रदर्शन रहा है उसको देखते हुए गावस्कर ने ये अनुमान लगाये हैं। इसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड को घरेलू मैदान और दर्शकों का भी समर्थन मिलेगा।