YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

गली क्रिकेट से शीर्ष तक पहुंचे लारा

 गली क्रिकेट से शीर्ष तक पहुंचे लारा

वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल ब्रायन लारा का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा था।   लारा का कहना है कि उन्होंने चार साल की उम्र में ही नारियल की शाखा से बने बल्ले से खेलना शुरू कर दिया था। लारा ने कहा, ‘मेरे भाई ने नारियल के पेड़ की शाखा से क्रिकेट के बल्ले का आकार बनाया। तब मैं केवल चार वर्ष का था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं गली क्रिकेट में विश्वास करता हूं। मेरा मतलब कि हम हर चीज से क्रिकेट खेलने लगते थे। सख्त संतरे, नींबू या फिर कंचे से, चाहे घर का पीछे का हिस्सा हो, सड़क हो। मैं सभी खेल खेलता था।’ अपने पिता के बारे में लारा ने कहा, ‘मेरे पिता क्रिकेट को पसंद करते थे और हमारे गांव में एक लीग चलाते थे। उन्होंने तय किया कि मुझे हर चीज मिले। इसके लिए अन्होंने काफी कठिनाई का सामना किया ताकि मुझे सर्वश्रेष्ठ स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए हर सुविधा मिले।’ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 52.88 के औसत से टेस्ट में 11,953 रन जबकि वनडे में 40.48 के औसत से 10,405 रन बनाए हैं। लारा वेस्ट इंडीज के शीर्ष बल्लेबाजों में रहने के साथ ही कप्तान भी रहे हैं। 

Related Posts