"बैड बॉयज़ फॉर लाइफ" में दिखेंगे अक्षय, अजय और रोहित
हॉलिवुड फिल्म "बैड बॉयज़ फॉर लाइफ" में रोहित सेट्टी, अक्षय कुमार और अजय देवगन की झलक दिखने वाली है। बता दें इंटरनेट पर एक विडियो नजर आ रहा है, जिसमें "बैड बॉयज़ फॉर लाइफ" के सीन से पहले रोहित शेट्टी शानदार चमचमाती कार से उतरते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस विडियो में रोहित शेट्टी के बाद उनकी अगली फिल्म "सूर्यवंशी" की भी एक झलक दिख रही है, जिसमें अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी और अजय देवगन तीनों अपने पुलिस वाले अवतार में हाथों में गन लिए खड़े नजर आ रहे हैं। इस विडियो में रोहित ने कहा कि "मेरी देसी पुलिस से तो आप मिल चुके हैं, अब वक्त है हमारी विदेशी पुलिस से मिलने का और इसी के साथ शुरू होता है बैड बॉयज़ फॉर लाइफ के सितारों का ऐक्शन और ड्रामा।" बता दें कि विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस की मशहूर फिल्म सीरीज "बैड बॉयज" की बहुप्रतीक्षित तीसरी फिल्म "बैड बॉयज फॉर लाइफ" भारत में 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। तीसरे हिस्से में स्मिथ और लारेंस लोगों की पसंदीदा जासूस जोड़ी माइक लॉरी और मार्कस बर्नेट के किरदार में लोगों के सामने आएंगे। इस फिल्म की कहानी माइक लॉरी और मार्कस बर्नेट के इर्द-गिर्द घूमती है जब वे किसी पुराने केस से जुड़े लोगों की हत्या के सिलसिले में एक बार फिर मिलते हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
"बैड बॉयज़ फॉर लाइफ" में दिखेंगे अक्षय, अजय और रोहित