YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अभिषेक बच्चन ने शुरू की "बॉब बिस्वास" की शूटिंग

अभिषेक बच्चन ने शुरू की "बॉब बिस्वास" की शूटिंग

अभिषेक बच्चन ने शुरू की "बॉब बिस्वास" की शूटिंग
अभिषेक बच्चन ‎ने फिल्म "बॉब बिस्वास" की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि काफी लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं और यह ‎फिल्म विद्या बालन कि हिट फिल्म "कहानी" के प्रीक्वलइस फिल्म है। हालां‎कि पहले दिन की शूटिंग के दौरान सेट से अभिषेक बच्चन ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। उन्होंने सेट से जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक चश्मा और एक मोबाइल फोन रखा हुआ है। माना जा रहा है ‎कि ‎फिल्म के कैरेक्टर में अभिषेक यह चश्मा पहनेंगे और इसी फोन को इस्तेमाल करेंगे। बता दें ‎कि बिस्वास एक एलआईसी एजेंट था लेकिन रात में छुपकर वह सुपारी लेकर हत्याएं करता था। मगर, इस पॉप्युलर किरदार निभाने वाले बंगाली ऐक्टर शाश्वत चटर्जी अब "बॉब बिस्वास" का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि पिछले दिनों जब ये बात सामने आई तो फैन्स थोड़े उदास हुए थे। ऐसा इसलिए भी था कि ‎फिल्म के कैरेक्टर में शाश्वत ने जबरदस्त अभिनय किया था और दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। बता दें कि पिछले दिनों शाहरुख खान ने भी इस फिल्म की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वह इसके साथ जुड़कर खुश हैं। उन्होंने बताया था कि अभिषेक बच्चन लीड रोल प्ले करेंगे और दिया घोष डायरेक्ट करेंगी। इससे पहले इस फिल्म से जुड़ते हुए अभिषेक बेहद उत्साहित दिखे थे। उन्होंने लिखा था, "अपनी अगली फिल्म के लिए उत्साहित हूं! इसके शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता। क्यों‎कि इस प्रॉजेक्ट में अपने फेवरिट के साथ काम कर रहा हूं।"

Related Posts