YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 स्क्रीनिंग पर सनी कौशल के साथ नजर आईं कटरीना

 स्क्रीनिंग पर सनी कौशल के साथ नजर आईं कटरीना

 स्क्रीनिंग पर सनी कौशल के साथ नजर आईं कटरीना
 हाल ही में एक्ट्रेस कटरीना कैफ विकी के भाई सनी कौशल के आने वाले एक शो की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची हैं। बता दें ‎कि विकी के भाई सनी जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे, जिसकी हाल ही में एक स्क्रीनिंग रखी गई। स्क्रीनिंग में सभी की नजरें कटरीना पर ही टिकी हुई थीं। इस दौरान डायरेक्टर कबीर खान भी वहां पहुंचे थे। बता दें ‎कि शो में कटरीना ने डेनिम आउटफिट पहना था। खुले-लहराते बाल और हल्के मेकअप के साथ चेहरे पर स्माइल लिए कटरीना लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही थीं। बता दें ‎कि विकी और कटरीना के अफेयर के चर्चे तब शुरू हुए जब पिछले साल दोनों दिवाली की पार्टी में एक साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों कई और इवेंट्स व पार्टियों में एक साथ नजर आए है। हालां‎कि अब इंतजार ‎किया जा रहा है कि दिनों कब अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल करते हैं। वहीं वर्कफ्रंट पर कटरीना जल्द ही अक्षय कुमार के ऑपोजिट रोहित शेट्टी की फिल्म "सूर्यवंशी" में नजर आने वाली हैं। फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी और इसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, निकितन धीर, नीना गुप्ता और गुलशन ग्रोवर जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। 

Related Posts