ऑटो एक्सपो में पेश होगी किआ की सबसे छोटी एसयूवी
किआ मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करने जा रही है। भारत में यह एसयूवी त्यौहारी सीजन के आस पास लांच हो सकती है। यह कार किआ की भारत में सबसे छोटी एसयूवी होगी। इस कार लेंथ 4 मीटर से कम है। इस कार की सीधी टक्कर ह्यूंदै वेन्यू से होगी। इसके अलावा यह कार व्रिटारा ब्रेजा , फार्ड ईको स्पार्ट से टक्कर होगी। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी किया है। कार के टीजर में इसका यूनीक एक्सटीरियर नजर आ रहा है। कार के फ्रंट में सिग्नेचर किआ टाइगर नोज ग्रिल हनीकॉम्ब इंसर्ट्स नजर आ रहे हैं। कार के फ्रंट बंपर में मस्क्यूलर लुक दिया गया है। किआ की इस नई एसयूवी में ह्यूंदै वेन्यू वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और सेल्टॉस में दिया गया 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिया गया है। नई एसयूवी के इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। हालांकि, प्रतिद्वंद्वी एसयूवी के मुकाबले इसका कैबिन ज्यादा प्रीमियम रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें पीछे की सीट पर बीच में बैठने वाले पैसेंजर के लिए भी अजस्टेबल हेडरेस्ट और यूवीओ कनेक्टिविटी ऑप्शन सहित लेटेस्ट सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स मिलेगा। किआ की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल या प्री-प्रॉडक्शन मॉडल को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसकी मार्केट लॉन्चिंग साल 2020 की दूसरी छमाही में फेस्टिव सीजन के आसपास होगी।
साइंस & टेक्नोलॉजी
ऑटो एक्सपो में पेश होगी किआ की सबसे छोटी एसयूवी