YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

बजाज ऑटो और ब्रिटेन की ट्रायंफ मोटरसाइकिल ब्रांड ने की वैश्विक भागीदारी

 बजाज ऑटो और ब्रिटेन की ट्रायंफ मोटरसाइकिल ब्रांड ने की वैश्विक भागीदारी

बजाज ऑटो और ब्रिटेन की ट्रायंफ मोटरसाइकिल ब्रांड ने की वैश्विक भागीदारी 
देश की प्रसिद्ध दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायंफ ने मध्यम श्रेणी (200 से 800सीसी) की मोटरसाइकिलों की नई श्रृंखला के विनिर्माण के लिए वैश्विक भागीदारी को लेकर समझौता किया है। दोनों कंपनियों ने अगस्त 2017 में इस भागीदारी की घोषणा की थी। यह वैश्विक भागीदारी बिना इक्विटी हिस्सेदारी वाली है। ट्रायंफ  मोटरसाइकिल के मुख्य वाणिज्य अधिकारी पॉल स्ट्रोउड ने यहां कहा कि नये ब्रांड के तहत विनिर्मित मोटरसाइकिल 2022 से उपलब्ध होंगे। इनकी कीमतें दो लाख रुपये से कम होंगी। बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, ‘ट्रायंफ ब्रांड दुनिया भर में ऐतिहासिक है। अत: हमें इस बात का भरोसा है कि भारत व अन्य उभरते बाजारों में इन नये उत्पादों को लेकर भारी उत्सुकता रहेगी।’ ट्रायंफ मोटरसाइकिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक ब्लूर ने कहा कि इस भागीदारी के जरिये सामने आने वाले उत्पाद युवाओं को आकर्षित करेंगे।

Related Posts