वॉरड्रोब में टांगते ही साफ हो जाएंगे कपड़े, सैमसंग ने ईजाद की नई तकनीक
आपके गंदे कपड़े वॉरड्रोब (आलमारी) में टांगते ही साफ हो जाए तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेंगा। कुछ ऐसा ही दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी सैमसंग ने किया है कंपनी ने एक नई टैक्नोलॉजी से पर्दा उठाया है जो आपको वॉशिंग मशीन में बार-बार कपड़े धोने और सुखाने के झंझट से छुटकारा दिला देगा। सैमसंग ने कपड़ों को साफ रखने के लिए एक नई शानदार हाई-टैक ड्राईक्लीनिंग मशीन को तैयार किया है जो दिखने में एक वॉरड्रोब (अलमारी) जैसी लगती है। कम्पनी ने इसे एयर ड्रेसर नाम दिया है। 2000 पाउंड (करीब 1,87,000 रुपये) की कीमत में आने वाली यह मशीन गंदगी और जर्म्स को साफ करने के साथ ही कपड़ों को रिफ्रेश और सैनिटाइज़ भी करती है। अगर आप अपनी शर्ट या कोट को साफ करना चाहते हैं तो आपको इसे केवल मशीन में लगे हैंगर पर टांगना होगा, बाकी का काम यह मशीन खुद कर लेगी। सैमसंग ने बताया है कि यह मशीन तेज हॉट स्टीम से कपड़ों की बदबू और छिपे जर्म्स का सफाया करती है। सैमसंग की यह मशीन गर्म हवा और भाप (स्टीम) के मिक्स्चर से कपड़ो की सफाई करती है। कम्पनी ने दावा करते हुए कहा है कि यह बहुत ही कम आवाज और वाइब्रेशन करेगी। टेस्ट में पाया गया है कि यह मशीन हर्पीज और फ्लू जैसे चार आम वायरस को 99.9 प्रतिशत तक खत्म कर देती है। एयर ड्रेसर मशीन को वॉशिंग मशीन से रिप्लेस तो नहीं किया जा सकता क्योंकि यह एक ड्राई-क्लीनिंग मशीन है और इसे आप बीच-बीच में कपड़ों की सिकुड़न और बदबू को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि इस मशीन को बिना साफ किए 40 बार तक इस्तेमाल में लाया जा सकेगा।
साइंस & टेक्नोलॉजी
वॉरड्रोब में टांगते ही साफ हो जाएंगे कपड़े, सैमसंग ने ईजाद की नई तकनीक