YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

तिरंगे में रंगा दिखा मुंबई का छत्रपति शिवजी महाराज स्टेशन

तिरंगे में रंगा दिखा मुंबई का छत्रपति शिवजी महाराज स्टेशन

तिरंगे में रंगा दिखा मुंबई का छत्रपति शिवजी महाराज स्टेशन
26 जनवरी को भारत ने अपना 71 वा गणतंत्र दिवसbमनाया. विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत को 71 साल पहले २६ जनवरी के ही दिन अपना संविधान मिला था. मुंबई समेत पूरे देश भर में लोगों में गणतंत्र दिवस को लेकर खासा उत्साह दिखा. मुंबई की शान कहे जाने वाले, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के इमारत को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का एक स्वरूप देकर लेजर लाइट के माध्यम से दिया गया है. इस आकर्षित दृश्य को देखने के लिए और इस दृश्य को फोटो में समेटने के लिए,मुंबई के लोग अपने परिवार के साथ काफी बड़ी तादाद में सीएसएमटी के बाहर इकट्ठा हुआ हुए और गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट किया. दरअसल हर वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दिन सीएसएमटी स्टेशन के ऊपर तिरंगे का स्वरूप लेजर लाइट द्वारा बनाया जाता है जिसको देखने के लिए काफी बड़ी तादाद में लोग इसे देखने आते हैं.और देश के राष्ट्रीय पर्व को सेलिब्रेट करते हैं.

Related Posts