YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 कंगना ने थलाइवी के सेट पर मनाया जश्न

 कंगना ने थलाइवी के सेट पर मनाया जश्न

 कंगना ने थलाइवी के सेट पर मनाया जश्न
कंगना रनौत को एक साथ दो-दो खुशखबरी मिली हैं। पहले तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म पंगा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दूसरी तरफ उन्हें पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई। कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी के सेट पर इन दोनों खुशखबरों को जश्न मनाया। ऐक्ट्रेस की बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर जश्न की तस्वीर शेयर की हैं। चेन्नई में फिल्म थलाइवी के एक गाने की रिहर्सल कर रहीं कंगना रनौत के लिए सरप्राइज सेलिब्रेशन के लिए फिल्म के सेट व्यवस्था की गई थी। ऐक्ट्रेस ने फिल्म के सेट पर थलाइवी की टीम के साथ केक काटा। इस दौरान उन्होंने मरून कलर का सूट पहना हुआ था। पद्म श्री मिलने की घोषणा के बाद खुशी जाहिर करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि मैं ये सम्मान पाकर काफी विनम्र हूं। मैं भारत सरकार और अपने फैंस की आभारी हूं। मैं अपने देश को धन्यवाद करना चाहूंगी जो सम्मान उन्होंने मुझे दिया। यह पुरष्कार मैं हर उस महिला को समर्पित करना चाहूंगी जो सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखती हैं। इसके साथ ही यह पुरस्कार हर उस बेटी, मां और औरत के लिए है जो इस देश को बेहतर बनाने में मददगार हैं। बता दें कि कंगना रनौत अलावा एकता कपूर और करण जौहर को भी पद्म श्री देने की घोषणा हुई है।

Related Posts