पांच फीट की दूरी से लेना चाहिये परफेक्ट सेल्फी
हाल ही में परफेक्ट सेल्फी को लेकर एक शोध किया गया है। जिसमें बताया गया कि अगर हाथ पांच फीट यानी 1.5 मीटर का हो, तो परफेक्ट सेल्फी ली जा सकती है। ये शोध जामा फेशियल प्लास्टिक सर्जरी जर्नल ने किया है। उन्होंने बताया कि 5 फीट की दूरी से क्लिक की गई तस्वीरों में चेहरे की विकृति नहीं दिखती है। ऐसा नहीं होने पर आपकी नाक 30 प्रतिशत तक बड़ी दिख सकती है। प्लास्टिक सर्जन और अध्ययन के को-ऑथर बोरीस पास्कहोवर ने बताया कि कई साल से मैंने मरीजों और परिवार के सदस्यों को सेल्फी दिखाने के दौरान यह कहते हुए सुना है कि मेरी नाक को देखो। ये सेल्फी लेने में काफी बड़ी दिखती है। इसके बारे में उन्होंने लाइव साइंस को बताया कि मैं हमेशा अपने मरीजों को बताता था कि आप जैसे वास्तव में दिखते हैं, यह वैसी नहीं है। मुझे पता था कि सेल्फी नाक के आकार को विकृत करती है। मैं इसे साबित करना चाहता था। रुटगर्स न्यूजर्सी मेडिकल स्कूल और कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अपने साथियों के साथ पास्कहोवर और उनके सहयोगियों ने कैमरे के एंगल और दूरी से सेल्फी के खराब होने के कारण की व्याख्या करने के लिए गणितीय मॉडल का उपयोग किया। शोधकर्ताओं ने फिर कैमरे को 12 इंच दूर, 5 फीट दूर और अनंत दूरी पर रखकर चेहरे की विशेषताओं के सापेक्ष विरूपण को देखा। लेखकों ने बताया कि 5 फीट यानी करीब 1.5 मीटर की दूरी से ली गई सेल्फी में नाक के आकार में कोई अंतर नहीं आता है। यानी अगर आप भी अपनी परफेक्ट सेल्फी लेना चाहते हैं, तो कैमरे को इतनी ही दूरी पर रखना होगा।
साइंस & टेक्नोलॉजी
पांच फीट की दूरी से लेना चाहिये परफेक्ट सेल्फी