हिंदुस्तान आपके बाप का है नहीं, केवल यह साबित कीजिए यहीं का है आपका बाप
-एनआरसी-सीएए का विरोध कर रहे लोगों पर भड़के परेश रावल
इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का मुद्दा गर्म है। इस पर आए दिन आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के मशहूर सितारे तक किसी न किसी माध्यम से अपनी राय रख रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता परेश रावल ने एक
ट्वीट किया है, जो इन दिनों सुर्खियों में है। अपने ट्वीट में परेश रावल ने लिखा, दोस्तो, आपको यह साबित नहीं करना है कि हिंदुस्तान आपके बाप का है, बल्कि आपको यह साबित करना है कि आपका बाप हिंदुस्तान का है। परेश रावल के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने उनके इस बयान की आलोचना की है, जबकि कई ने तारीफ की है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
हिंदुस्तान आपके बाप का है नहीं, केवल यह साबित कीजिए यहीं का है आपका बाप