YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 तीसरा टी-20 जीतकर न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रचा देगा भारत 

 तीसरा टी-20 जीतकर न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रचा देगा भारत 

 तीसरा टी-20 जीतकर न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रचा देगा भारत 
भारतीय क्रिकेट टीम 29 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच को जीत कर विदेशी सरजमीं पर जीत दर्ज कर नई इबारत लिख देगी। बता दें कि सीरीज के पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद दूसरे टी-20 मैच को जीतकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली। अगर भारत बुधवार को तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीत लेता है,तब वह न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रच देगा। इस जीत के साथ भारत पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह कर लेगा। भारत अब तक न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत सका है। भारत के पास न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार कोई द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का मौका है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टी-20 सीरीज से पहले सिर्फ दो द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं। इन दोनों ही टी-20 सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी।इसके बाद भारत को 2018-2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था। 

Related Posts