YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने दान किए 1.45 लाख करोड़

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने दान किए 1.45 लाख करोड़

भारत के सुप्रसिद्ध उद्योगपति अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने अभी तक 1.45 लाख करोड रुपए का दान किया है। हाल ही में उन्होंने 52750 करोड़ रुपए के शेयर परोपकार के लिए दान किए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रेम जी भाई देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन हैं। वह अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के माध्यम से परोपकार के कार्यों के लिए बड़े पैमाने पर दान करते हैं। अजीम प्रेमजी ने विप्रो की अपनी 74 फ़ीसदी शेयर होल्डिंग में से 34 परसेंट शेयर होल्डिंग फाउंडेशन को दान में देने की घोषणा की है।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन मूल रूप से शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए यह एनजीओ की मदद भी करते हैं। वर्तमान में यह फाउंडेशन कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पांडुचेरी, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्वी के राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम कर रहा है।

Related Posts