अदनान ने दिया जवाब, कहा -भारत ने भर दी झोली
पाकिस्तान से आकर भारत में बस चुके सिंगर-म्यूजिशन अदनान सामी ने पद्मश्री दिए जाने के बाद हुए विवाद पर जवाब अपने स्टाइल में जवाब दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल के तीखे हमलों का जवाब अपना फेमस सॉन्ग कभी तो नजर मिलाओ गाकर दिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नेता संबित पात्रा के बयान पर भी अपना हिट सॉन्ग मुझको भी तो लिफ्ट करा दे गाकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ अपने पिता का फोटो भी दिखाया। इस दौरान सामी ने कहा कि कांग्रेस की लीडरशिप ने उन्हें बहुत प्यार दिया है लेकिन जयवीर शेरगिल को नहीं पता कि वह क्या कह रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शेरगिल के लिए अपने सॉन्ग कभी तो नजर मिलाओ की लाइन्स- हमने तुमको देखते ही दिल ये दिया, तुम भी सोचो तुमने हमको क्या दिया-गाईं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अदनान ने दिया जवाब, कहा -भारत ने भर दी झोली