YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

सर्दियों में नारियल तेल से त्वचा को बनाये खूबसूरत  

सर्दियों में नारियल तेल से त्वचा को बनाये खूबसूरत  

सर्दियों में नारियल तेल से त्वचा को बनाये खूबसूरत  
सर्दियों के मौसम में खुश्क हवाओं से हमारी त्वचा रुखी और बेजान होने लगती है। इसलिए सर्दि के मौसम में सेहत के साथ हमारी त्वचा को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। सर्दी त्वचा की कोमलता पूरी तरह से खत्म हो जाती है। ऐसे में नारियल के तेल का इस्तेमाल करके आप सर्दी के मौसम में आपनी त्वचा को कोमल और खूबसूरत बना सकती हैं। 
नमी बरकरार रखे
सर्दियों में अपनी त्वचा को कोमल और मुलायम रखने के लिए रोजाना नहाने के बाद बॉडी पर मॉइश्चराइजर की जगह नारियल के तेल से मालिश करें।  नारियल के तेल में एसपीएफ भी मौजूद होता है इसलिए यह आपको सन बर्न से भी बचाता है।
कंडीशनर: नारियल का तेल हमारी स्किन के साथ बालों के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। अपने बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए नारियल के तेल को गर्म कर के अपने बालों में मालिश करें। इसके बाद अपने बालों को प्लास्टिक बैग या तौलिए की मदद से ढक लें। कुछ समय बाद बालों को धो लें।
लिप बाम: सर्दी के मौसम में रात को सोने से पहले अपने होंठों पर नारियल का तेल जरूर लगाएं। आप देखेंगे कि सुबह होने तक आपके होंठ बिल्कुल कोमल हो जाएंगे। आप दिन में भी लिप बाम की जगह नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेकअप रिमूवर: आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि नारियल का तेल मेकअप छुड़ाने के लिए सबसे सस्ता और आसान उपाय है। नारियल के तेल से मेकअप साफ करने से आपकी स्किन से केमिकल पूरी तरह से साफ हो जाते हैं और साथ ही आपकी त्वचा मॉइश्चराइज भी होती है।
ग्लो: अगर आप भी सर्दी में रुखी सूखी त्वचा के कारण घर से बाहर निकलने से कतराते हैं तो परेशान होना छोड़ दें। बल्कि घर से बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं। अगर आप अपनी त्वचा को थोड़ा ज्यादा ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो तेल में ब्रोंजर मिला कर के लगाएं।
डार्क स्पॉट्स से राहत: नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर रोजाना लगाने से रंग तो निखरता ही है साथ ही काले धब्बों से भी राहत मिलती है। आप नारियल तेल और नींबू के रस के मिश्रण को काले पड़ चुके घुटनों और कोहनियों पर भी लगाए।

Related Posts