कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर किया विडियो शेयर
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म "लव आज कल" खूब चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी टीम जुटी हुई है। फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए हर पैंतरे भी आजमाए जा रहे हैं। वहीं ऑन फील्ड प्रमोशन के साथ-साथ ऑनलाइन विडियोज और सोशल मीडिया के जरिए भी फैन्स तक पहुंचने की कोशिश है। इसी क्रम में कार्तिक आर्यन ने इंस्टा का सहारा लेते हुए एक विडियो शेयर किया है। जिसके जरिए फैन्स को स्कूल के दिनों की याद दिला दी है। बता दें कि इस विडियो में कार्तिक के साथ उनकी को स्टार आरुषि शर्मा भी हैं। दोनों ही स्कूल यूनिफॉर्म में हैं। आरुषि रिबन से बंधी अपनी चोटियां हिला रही हैं, वहीं कार्तिक किसी छल्ले को उंगलियों में घूमा रहे हैं। इस खूबसूरत विडियो के साथ आर्यन ने एक क्यूट कैप्शन भी दिया है। आर्यन ने लिखा कि "रघु और लीना की की खुशी देखिए।" इस विडियो पर फैन्स की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। सभी ने आर्यन के इस लुक की काफी तारीफ की है। एक दिन पहले ही कार्तिक ने अपनी और सारा की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आई। बता दें कि इम्तियाज अली की फिल्म "लव आज कल" में लीड रोल में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी है। फिलहाल यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर किया विडियो शेयर