YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में राजनीतिक दल स्वच्छ हवा सुनिश्चित करें 

दिल्ली में राजनीतिक दल स्वच्छ हवा सुनिश्चित करें 

दिल्ली में राजनीतिक दल स्वच्छ हवा सुनिश्चित करें 
दिल्ली में खराब हो चुकी हवा की गुणवत्ता के मुद्दे को लेकर गैर सरकारी संगठनों के नेतृत्व में सैकड़ों नागरिक शहर के विभिन्न टाउन हॉल में एकजुट हुए तथा इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों से कदम उठाने की मांग की। माई राइट टू ब्रीद संगठन के नेतृत्व में इसके लिए दिल्ली को धड़कने दो आंदोलन चलाया जा रहा है। इसका मकसद मतदाताओं को जागरूक करना तथा राजनीतिक दलों पर दबाव डालना है ताकि इस मुद्दों को चुनावी बनाया जा सके। यह पहला मौका है जब नागरिकों की तरफ से इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया है। संगठन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि सोमवार से यह अभियान दिल्ली विधानसभा की 15 क्षेत्रों के टाउनहॉल की बैठकों में शुरू हो रहा है। करावल नगर से इसकी शुरुआत की गई है। सोमवार को करावल नगर के अलावा दिल्ली कैंटोंमेंट और आरके पुरम स्थित गई टाउनहॉल की बैठकों में आप, भाजपा, कांग्रेस सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। सभी दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने वर्तमान वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए साथ मिल कर काम करने का वचन दिया। बैठक के बाद मार्च और रैली निकाली गई।

Related Posts