YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

जीवन बीमा कंप‎नियों का प्रीमियम 7.60 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख करोड़ पहुंचा

जीवन बीमा कंप‎नियों का प्रीमियम 7.60 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख करोड़ पहुंचा

जीवन बीमा कंपनियों के नए प्रीमियम का संग्रह इस साल फरवरी में 7.60 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की 66.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही. बीमा उद्योग के मासिक आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। इससे पहले जनवरी महीने में नया प्रीमियम 5.32 प्रतिशत बढ़कर 1.64 लाख करोड़ रुपए रहा था। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की मा‎सिक रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में नए प्रीमियम में एलआईसी के बाद एचडीएफसी लाइफ की 7.01 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ की 6.70 प्रतिशत, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल की 4.97 प्रतिशत और मैक्स लाइफ की 2.31 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.फरवरी में नया निजी बीमा कारोबार 4.56 प्रतिशत बढ़कर 81,401 करोड़ रुपए और नया सामूहिक बीमा कारोबार 10.33 प्रतिशत बढ़कर 95,812 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान कुल नए बीमा कारोबार में एलआईसी की 73.60 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ की 5.67 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ की 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

Related Posts