भारत ने औषधि उद्योग में उपयोग होने वाले चीन से आयातित रसायन की डंपिंग की जांच शुरू की
भारत सरकार ने एक घरेलू कंपनी से मिली शिकायत के बाद औषधि उद्योग में उपयोग होने वाले चीन से आयातित रसायन की कथित डंपिंग की जांच आरंभ कर दी है। गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लि. ने व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) के पास आवेदन देकर चीन से आयातित रसायन एनिलाइन की डंपिंग की जांच का आग्रह किया है। डीजीटीआर की अधिसूचना के अनुसार उसे चीन से आयातित रसायन की डंपिंग के साक्ष्य मिले हैं। उसने कहा, ‘प्राधिकरण ने संबंधित उत्पाद के संदर्भ में कथित डंपिंग की मात्रा और प्रभाव का आकलन करने के लिये जांच शुरू की है।’ अगर डंपिंग की बात साबित होती है और यह पता चलता है कि इससे घरेलू कंपनियों को नुकसान हुआ है, महानिदेशालय रसायन के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करेगा। एनिलाइन को एनिलाइन तेल के रूप में जाना जाता है। यह औषधि, डाईज जैसे उद्योग के लिये महत्वपूर्ण है।
नेशन लीगल
भारत ने औषधि उद्योग में उपयोग होने वाले चीन से आयातित रसायन की डंपिंग की जांच शुरू की