डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंध के मद्देनजर उसने वेनेजुएला को तेल निर्यात बंद कर दिया है। कंपनी ने कहा कि प्रतिबंधों को हटाए जाने तक निर्यात बंद रहेगा। कंपनी के जामनगर स्थित रिफाइनरी ने वेनेजुएला से कच्चे तेल की खरीद भी करीब एक तिहाई कम कर दी है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा वेनेजुएला की सरकार पर जनवरी 2019 में लगाये प्रतिबंधों के बाद से इनका पूरा अनुपालन करने के लिए कंपनी अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में है। 'हमारी अमेरिकी सहयोगी कंपनी ने वेनेजुएला की सरकारी कंपनी पीडीवीएसए के साथ सारा कारोबार बंद कर दिया है और इसकी वैश्विक मूल कंपनी ने कच्चा तेल की खरीद को बढ़ाया नहीं है।
उसने कहा कि प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से रिलायंस ने कुछ खबरों के उलट पीडीवीएसएको थिनर की आपूर्ति बंद कर दी है और इसे तब तक शुरू नहीं किया जाएगा जब तक प्रतिबंध लागू रहेगा। कंपनी ने कहा कि वह प्रतिबंधों के अनुपालन के लिये अमेरिकी सरकार से रचनात्मक बातचीत जारी रखेंगे। गौरतलब है कि बता दें कच्चे तेल की सप्लाई जब पाइप के जरिए की जाती है तब उसकी चिपचिपाहट कम करने और पतला करने के लिए तेल की जरूरत होती है। रिलायंस यही तेल निर्यात करता था जिसे फिलहाल अमेरिका की अपील पर बंद कर दिया है।
इकॉनमी
रिलायंस ने वेनेजुएला को तेल निर्यात बंद किया