YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

मुझे जदयू में क्यों और कैसे लेकर आए इस बारे में नीतीश झूठ बोल रहे हैं - प्रशांत किशोर

मुझे जदयू में क्यों और कैसे लेकर आए इस बारे में नीतीश झूठ बोल रहे हैं - प्रशांत किशोर

मुझे जदयू में क्यों और कैसे लेकर आए इस बारे में नीतीश झूठ बोल रहे हैं - प्रशांत किशोर
 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने कहा है कि अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को पार्टी में रखा था। नीतीश के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, 'मुझे जनता दल यूनाईटेड में क्यों और कैसे लेकर आए इस बारे में नीतीश झूठ बोल रहे हैं। अपने ही रंग में रंगने की बेहद खराब कोशिश कर करे हैं। लेकिन अगर आप सच बोल रहे हैं तो कौन यह भरोसा करेगा कि अभी भी आपमें इतनी हिम्मत है कि अमित शाह द्वारा भेजे गए आदमी की बात न सुनें? 
 इससे पहले  नीतीश कुमार  ने कहा कि‍ प्रशांत किशोर को पार्टी में रहना है तो रहें नहीं तो जाएं। नीतीश कुमार ने कहा कि अगर उन्हें रहना है तो पार्टी के बुनियादी ढांचे को स्वीकार करना होगा। नीतीश कुमार ने पटना में एक संवादाता सम्मेलन में कहा कि सब लोग आज़ाद हैं अपनी अपनी राय रखने के लिए।
उन्होंने प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना कहा कि कोई ट्वीट कर रहा है... तो ट्वीट करें हमें क्या कहना है... क्या मतलब है? नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक किसी की इच्छा रहेगी पार्टी में रहने की, वो रहेगा, जाना चाहेगा तो जाएगा।
नीतीश ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड में साधारण कैटेगरी के लोग हैं। आम लोग हैं। कोई इंटेलेक्चुअल नहीं है। बड़े लोग वाली पार्टी नहीं। उन्होंने कहा कि हम तो इज़्ज़त देते हैं, हम सबका सम्मान करते हैं लेकिन इन सब चीज़ों में अगर कोई बात है तो हमारी पार्टी को इससे कोई लेना देना नहीं है।

Related Posts