भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को टीवी शो पर अभद्र टिप्पणी के बाद कड़ी फटकार मिलने से आगे के लिए सबक मिला है। पंड्या और राहुल ने गत जनवरी में एक टीवी शो में महिलाओं को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। शास्त्री ने कहा, ‘पंड्या और राहुल को फटकार लगाए जाने की जरूरत थी। जो कुछ भी हुआ, उससे उन्होंने सबक लिया होगा जो अच्छा है।’ कोच ने कहा, ‘आप गलतियां करते हो और कभी-कभार आपको सजा भी मिलती है पर दुनिया यहीं खत्म नहीं हो जाती। इस तरह के अनुभव से खिलाड़ियों को मजबूत वापसी करने में मदद मिलती है।’ कोच ने क्रिकेटरों के साथ उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड के लंबे विदेशी दौरों पर साथ रहने को लेकर कहा, 'खिलाड़ी जानते हैं कि यदि इससे उनके प्रदर्शन पर फर्क पड़ेगा, तो वह खुद फैसला लेंगे लेकिन विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी को पूरे समय खेल पर ध्यान देना होता है। ऐसे में अलग बात होती है।'