YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

टाटा नेक्सॉन ईवी भारत में पेश, शुरूआती दाम 13.99 लाख रुपए

टाटा नेक्सॉन ईवी भारत में पेश, शुरूआती दाम 13.99 लाख रुपए

टाटा नेक्सॉन ईवी भारत में पेश, शुरूआती दाम 13.99 लाख रुपए
 प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी टाटा नेक्सॉन ईवी ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार मंगलवार को बाजार में बिक्री के लिए उतार दी है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है। यह टाटा की पहली और देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक तीन वेरियंट (एक्सएम, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस एलयूएक्स) में बाजार में उतारी गई है। मार्केट में इसकी टक्कर एमजी मोटर की जेडएस ईवी और ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगी। टाटा नेक्सॉन ईवी में 30.2 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी पैक है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129पीएस का पावर और 245एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9.9 सेकंड का समय लगेगा। स्टैंडर्ड 15ए एसी चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। वहीं, फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।
नेक्सॉन इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड नेक्सॉन (पेट्रोल-डीजल मॉडल) के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ह्यूमनिटी लाइन ग्रिल, प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ शार्प हेडलैम्प्स और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। कार में चौड़ा एयरडैम, क्रोम बेजल्स के साथ फॉग लैम्प, नए अलॉय वील्ज और टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स हैं। स्टैंडर्ड नेक्सॉन से अलग इसमें नेक्सॉन ईवी की बैजिंग है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन कलर ऑप्शन- सिग्चेनर टील ब्लू, ग्लेशियर वाइट और मूनलाइट सिल्वर में उपलब्ध है

Related Posts