YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

क्रिकेट में धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही : अख्तर

क्रिकेट में धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही : अख्तर

क्रिकेट में धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही : अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि क्रिकेट में धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही है क्योंकि टीमें लड़ने की क्षमता नहीं दिखा रही हैं। अख्तर ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने मेजबान न्यूजीलैंड की टीम कीं नजर नहीं आ रही है। भारतीय टीम एक प्रकार से बेरहम नजर आ रही है। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "भारत बेरहम टीम बनती जा रही है, इसका सबूत न्यूजीलैंड की दूसरे टी-20 मैच में करारी हार से मिलता है। उन्होंने कहा, "मैंने सीरीज से पहले ही कहा था कि कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल को बड़े स्कोर करने होंगे नहीं तो भारतीय टीम को रोकना मेजबानों के लिए कठिन हो जाएगा।"अख्तर ने साथ ही कहा कि क्रिकेट में धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही है क्योंकि टीमें लड़ने की क्षमता नहीं दिखा रही हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "इस समय भारत का पूरे विश्व पर दबदबा है, पर दूसरी टीमों को क्या हो गया है समझ नहीं आ रहा है। वहीं जब आस्ट्रेलिया विश्व क्रिकेट पर हावी थी तो कम से कम भारत और पाकिस्तान तो उसे चुनौती देते थे। हम जो न्यूजीलैंड में देख रहे हैं उसमें तो मेजबान ने पूरी तरह से भारत के सामने आत्मसमर्पण सा कर दिया है। 

Related Posts