YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

साइना पेट में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

साइना पेट में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को पेट में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साइना ‘गैस्ट्रोएन्टेराइटिस’ से पीड़ित हैं। इस वजह से उन्हें स्विट्जरलैंड के बासेल में चल रही स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप से भी हटना पड़ा था। गैस्ट्रोएन्टेराइटिस पेट की आंतों में होने वाला संक्रमण है जिसमें दस्त, पेट में ऐंठन, मतली, उल्टी और बुखार आ जाता है। ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में भी साइना को इससे परेशानी उठानी पड़ी थी। तब भी उसे पेट में दर्द’ के बाद भी खेलना पड़ा था। साइना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया कि वह डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘बुरी खबर है। पिछले सोमवार से पेट में बहुत दर्द हो रहा था। दर्द के बावजूद ऑल इंग्लैंड में कुछ मैच किसी तरह से खेल लिए, लेकिन स्विस ओपन से हटने और भारत वापस लौटने के बाद उन्होंने पहले इलाज कराने का फैसाला किया है।’ 

Related Posts