YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

11 ऐसे उम्मीदवार जो 27 साल पहले भी विधायक थे, इस बार फिर आजमा रहे किस्मत

11 ऐसे उम्मीदवार जो 27 साल पहले भी विधायक थे, इस बार फिर आजमा रहे किस्मत

11 ऐसे उम्मीदवार जो 27 साल पहले भी विधायक थे, इस बार फिर आजमा रहे किस्मत  
दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। इस बार के दिल्ली चुनाव में आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो पिछले 27 सालों में भी नही बदला। इस बार दिल्ली के चुनाव में 11 ऐसे उम्मीदवार भी है जो 27 साल पहले दिल्ली की पहली विधानसभा में भी विधायक थे। हांलाकि कुछ ने पार्टी तो कुछ ने सीट बदल ली है। दिल्ली विधानसभा में स्पीकर और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम निवास गोयल दिल्ली की शाहदरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गोयल 1993 में जब दिल्ली में पहली बार चुनाव हुए थे उस वक़्त भी विधायक बने थे। हांलाकि तब वो भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे और आज वो आम आदमी पार्टी में हैं। राम निवास गोयल का मानना है कि उस वक़्त में और आज में राजनीति में ज़्यादा बदलाव भले हो न आया हो लेकिन चुनाव में प्रचार के तरीके अब पूरी तरह बदल गए है। गोयल पिछली बार भी इसी इलाके से जीत कर विधायक बने थे इसीलिए इस बार अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच हैं। राम निवास गोयल की ही तरह दिल्ली की कृष्णा नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर ए के वालिया का नाम भी उन लोगों मे शुमार है जो तीन दशकों के बाद भी दिल्ली की राजनीति में अपने हाथ आजमा रहे है। हांलाकि वालिया ने तब से लेकर आज तक पार्टी नहीं बदली, हां उनकी सीट ज़रूर बदलती रही। पिछली बार वालिया जहां लक्ष्मी नगर से चुनाव लड़े थे तो इस बार वह कृष्णा नगर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हांलाकि उनको लगता है की जनता अनुभव को तरजीह देगी। इस बार ऐसा देखने को मिला है कि पहले भी विधानसभा में रह चुके इन उम्मीदवारों पर जनता की राय मिली-जुली है। कुछ लोग मानते हैं कि इनके अनुभव का फायदा मिलेगा, तो कुछ लोग पार्टी और मुद्दों को ज्यादा तरजीह देते हैं। वैसे इस बार दिल्ली में तीनों प्रमुख दलों बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी ऐसे ही उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। कांग्रेस में जहां ऐसे 6 ही उम्मीदवार हैं तो वहीं बीजेपी ने तीन और आम आदमी पार्टी ने पहली विधानसभा के 2 उम्मीदवारों पर दांव लगाया है।
ए. के. वालिया - कृष्णा नगर - कांग्रेस
कृष्णा तीरथ - पटेल नगर - कांग्रेस
जय किशन - सुल्तानपुर माजरा - कांग्रेस
परवेज हाशमी - ओखला - कांग्रेस
मतीन अहमद - सीलमपुर - कांग्रेस
मुकेश शर्मा - विकासपुरी - कांग्रेस
नरेश गौड़ - बाबरपुर - बीजेपी
ब्रह्म सिंह तंवर - छतरपुर - बीजेपी
सतप्रकाश राणा - बिजवासन - बीजेपी
रामनिवास गोयल - शाहदरा - आम आदमी पार्टी
शोएब इकबाल - मटिया महल -आम आदमी पार्टी
इनमें से 9 उम्मीदवार तो आज भी उसी पार्टी से जुड़े हुए हैं जबकि 2 उम्मीदवार अपनी पार्टी बदलकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

Related Posts